हमीरपुर : सपा के कार्यकारिणी की गठन प्रक्रिया जारी
मौदहा (हमीरपुर) समाजवादी पार्टी के जिला व तहसील कार्यकारणी के गठन की प्रक्रिया लगातार की जा रही है।
जुलाई माह में एक दर्जन पदाधिकारियों से अधिक लोगों को पद वितरित किये गए हैं।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अरुण यादव के अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष राज बहादुर पाल के द्वारा करन सिंह को हमीरपुर विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है जिसको लेकर उनके समर्थकों में खुशी जाहिर की है तथा समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।