तापसी ने एक वीडियो लिंक शेयर करते हुए कंगना का उड़ाया था मजाक, टीम ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- आप बी-ग्रेड एक्ट्रेस ही नहीं बी-ग्रेड इंसान भी हैं
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनोट और तापसी पन्नू के बीच जारी ट्वीट युद्ध अब एक नए स्तर पर पहुंच गया है। हाल ही में तापसी ने एक वीडियो लिंक शेयर करते हुए कंगना का मजाक उड़ाया था। जिसमें वे फिल्म गली ब्वॉय की तारीफ करती नजर आ रही थीं। जिसके बाद टीम कंगना ने आधा-अधूरा वीडियो शेयर करने पर तापसी को बी-ग्रेड एक्ट्रेस के साथ ही बी-ग्रेड इंसान भी बता दिया।
तापसी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें एक इवेंट के दौरान कंगना से रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दोनों में से ज्यादा अच्छे अभिनेता के बारे में बताने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद कंगना फिल्म बाजीराव-मस्तानी और गली ब्वॉय में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को बेहतर बताती हैं। इसके बाद वो वीडियो में कंगना के उस बयान को दिखाया जाता है कि जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत के बाद कहा था कि गली ब्वॉय जैसी वाहियात फिल्म को तो अवॉर्ड मिलता है, लेकिन छिछोरे का कोई जिक्र नहीं होता।
तापसी ने हंसते हुए इमोजी के साथ शेयर किया वीडियो
वीडियो लिंक को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था, ‘क्षमा करें दोस्तों, इसे रीट्वीट करने से खुद को नहीं रोक सकी।’ इसके बाद एक अन्य रीट्वीट के जरिए भी तापसी ने कंगना का मजाक उड़ाया। इन दोनों रीट्वीट के साथ तापसी ने हंसते हुए इमोजी भी बनाए। हालांकि तापसी ने जिस यूजर का वीडियो शेयर किया था, बाद में उसने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
😂 sorry guys couldn’t help retweeting this one. https://t.co/9WSB7geyqT
— taapsee pannu (@taapsee) July 26, 2020
तापसी ने दूसरी बार भी उड़ाया मजाक
अगले ट्वीट में तापसी ने एक न्यूज कटिंग को शेयर किया, जो कि कंगना के उस इंटरव्यू का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे कभी सुशांत से नहीं मिली थीं, लेकिन कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मुझे उनके बारे में सारी खबरें मिलती रहती थीं। इसे शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, ‘और एक यह भी। बस आखिरी।’
And this one also. Bas last 😂😂 https://t.co/Fe3kVBP09c
— taapsee pannu (@taapsee) July 26, 2020
टीम कंगना ने लिखा- मिस पन्नू और नीचे गिर गईं
तापसी के रीट्वीट किए वीडियो को देख कंगना की टीम ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी। उस वीडियो को छेड़छाड़ किया हुआ बताते हुए टीम कंगना ने उस इवेंट की पूरी क्लिप शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘फर्जी वीडियो पोस्ट कर सुश्री पन्नू और नीचे गिर गई हैं। आज आधिकारिक तौर पर वे ना केवल बी-ग्रेड अभिनेता, बल्कि बी-ग्रेड इंसान भी बन गई हैं। अपने मालिकों को खुश करने के लिए आधे अधूरे एडिटेड वीडियो पोस्ट करने पर शर्म करो तापसी।’
Ms Punnu has hit new low by posting fake videos, today she has officially become not just a B grade actor but also a B grade human being, shame on you @taapsee for posting half edited videos to please your masters.. https://t.co/73BEtFgvIn
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 27, 2020
यूजर बोला- छिछोरे की रिलीज से पहले हुआ था इवेंट
इससे पहले टीम कंगना ने एक यूजर के उस ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें उसने खुद को तापसी का बड़ा फैन बताते हुए कहा था कि कंगना वाला इवेंट मार्च में हुआ था, जबकि सुशांत की फिल्म छिछोरे 6 महीने बाद सितंबर में रिलीज हुई थी।
टीम ने लिखा था, ‘इस बात का उल्लेख करने के लिए सुमिर आपका धन्यवाद। सर्वश्रेष्ठ फिल्म सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के बराबर नहीं हो सकती। कंगना की 2019 के लिए बनाई बेस्ट परफॉर्मेंस की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन जब एक फिल्म को उसकी वास्तविक क्षमता के लिए पुरस्कृत किया जाता है, तो सभी को लाभ होता है, फिर से रिकॉर्ड कायम होते हैं।’
Thank you @Ssumier for pointing this out, best film isn’t equivalent to best performance, Kangana’s list of best performances of 2019 does not change, but when a film gets rewarded for its true potential invariably everyone benefits, setting the record straight again..(contd) https://t.co/A3iSdHAlBs
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 27, 2020
टीम कंगना ने आगे लिखा, ‘2019 की सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म- उरी, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- नितेश तिवारी, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- रणवीर सिंह, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- कंगना रनोट (मणिकर्णिका), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स- भूमि पेडणेकर (सोनचिरैया)। उम्मीद है कि इससे बेवकूफों को कुछ नजरिया मिलेगा और वे खुद को मूर्ख बनाना बंद कर देंगे। चापलूसी की फिल्म्स, चापलूसी के अवॉर्ड्स ने उन्हें बहुत लालची बना दिया है।’
Best popular film of 2019- Uri, Best Director- Nitesh Tiwari, Best actor- Ranveer Signh, Best Actress- Kangana Ranaut ( Manikarnika), Best Actress Critics- Bhumi ( Soncheriya) hope Dumbos get some perspective and stop making a fool of themselves..(contd)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 27, 2020