हमीरपुर : सार्वजनिक स्थानों पर दम तोड़ रहे अन्ना गोवंश
किसी भी पंचायत में संरक्षित नहीं है गोवंश
बेसहारा गोवंश के संरक्षित ना होने से यह हाईवे सहित खेत खलियान और सार्वजनिक स्थानों पर दम तोड़ रहा है.
प्रतिदिन पूरे क्षेत्र में दर्जनों बेसहारा गोवंश सहारा ना मिलने के कारण काल के गाल में समा रहा है.
सरकार के अनुसार बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों के साथ शहर कस्बों में कान्हा गौआश्रय स्थल बनाकर आश्रय प्रदान किया गया है.
परंतु सरकार का यह दावा सच नहीं है. यह सच है कि सरकार ने गांव-गांव अस्थाई गौआश्रय स्थल बनाकर भूसा पानी का इंतजाम कराया है.
लेकिन इस समय वर्तमान मे कहीं भी बेसहारा गोवंश संरक्षित नहीं है. गर्मी में रवि की फसलें कटते ही ग्राम प्रधानों ने इनको रिहा कर दिया था.
इसके बाद इनको संरक्षित नहीं किया गया. इससे ये सड़कों में घूमकर दम तोड़ने को मजबूर हो रहा है.
सुमेरपुर ब्लाक की 57 ग्राम पंचायतों में दर्जनों बेसहारा गोवंश को सार्वजनिक स्थानों में पड़ा देखा जा सकता है.
रविवार को क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा, बिदोखर पुरई सहित सुमेरपुर कस्बे में बेसहारा गोवंश सड़क किनारे मृत देखे गये.
बिदोखर पुरई के ग्रामीणों ने बताया कि सर्वोदय जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में एक गोवंश 2 दिन से मृत पड़ा है.
इसी तरह इंगोहटा में पुलिस चौकी के सामने कजली तालाब में गोवंश मृत पड़ा है.
सुमेरपुर कस्बे में उद्योग नगरी में हाईवे किनारे अन्ना गोवंश मृत पड़े हैं.
सवाल यह है कि जब सरकार ने इनको संरक्षित करने के सारे इंतजाम कर रखे हैं. भूसा आदि के लिए लगातार धन मुहैया कराया जाता है. तब इनको गत 4 माह से अन्ना क्यों छोड़ रखा गया है.
खंड विकास अधिकारी के अनुसार सोमवार से सभी पंचायतों में अन्ना गोवंश को संरक्षित करने का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।