हमीरपुर : दबंगों ने दुकानदारों से की मारपीट, दुकानों में मचाई तोड़फोड़
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में किराना दुकानदारों के साथ हुई मारपीट में आरोपियों ने दुकानों में भी जमकर तोड़फोड़ की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है. पत्योरा गांव निवासी शिवपाल सिंह ने बताया कि वह गांव में परचून की दुकान खोले हुए है.
शनिवार को देर शाम वह दुकान पर मौजूद था. तभी गांव के निवासी शिवसिंह, वीरसिंह, रामकेश, रामू आदि आए और गाली गलौज करते हुए जमकर मारा पीटा.
साथ ही दुकान में तोड़फोड़ करके जान से मार देने की धमकी देकर चले गए.
इसी तरह ग्राम पंचायत कैथी में दबंगों ने रामबाबू के साथ मारपीट करके दुकान में तोड़फोड़ करके सामान को तहस-नहस कर डाला.
रामबाबू ने गांव के पड़ोसी राकेश, रामबहादुर, विनोद के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।