हमीरपुर : 4 दिन से बुखार में तप रहे युवक को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत
भरुआ सुमेरपुर। विगत 4 दिनों से बुखार से ग्रसित युवक की रविवार को उपचार को लाते समय रास्ते में मौत हो गई.
अस्पताल आते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों में कोहराम मच गया.
पत्योरा निवासी दशीराम निषाद 32 वर्ष को विगत 4 दिनों से बुखार आ रहा था.
इसका उपचार गांव में ही कराया जा रहा था.
रविवार को सुबह 10 बजे उसकी घर पर ही हालत बिगड़ गई.
परिजन इसको निजी साधन से उपचार के लिए सुमेरपुर कस्बे के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए.
उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. अस्पताल में डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.
इससे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव को लेकर तत्काल गांव लौट गये.
बुखार से यह क्षेत्र में पहली मौत है. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था.
पति की मौत से पत्नी बन्नो व छोटे-छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
परिजनों ने बताया कि मृतक के सिर में बुखार चढ़ जाने से यह घटना हुई है क्योंकि मृतक सुबह तेज बुखार में अनाप-शनाप बातें कर रहा था.
इसके बाद अचानक बेहोश हो गया. फिर होश में नहीं आया.
मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।