हमीरपुर : दलित को पीटने पर तीन पर मुकदमा दर्ज
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिदोखर पुरई में दलित को पीटने पर तीन युवकों के खिलाफ दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है.
तीनों आरोपी फरार है. घटना 25 दिन पुरानी है. बिदोखर पुरई निवासी घनश्याम धोबी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के संदीप यादव पुत्र परशुराम यादव, सुनील पुत्र भूरेलाल, संजय पुत्र रामदास ने गत 1 जुलाई को गाली गलौज करके जमकर मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गए.
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहे हैं जिससे वह परेशान हैं.
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व दलित एक्ट की धाराओं में अभियोग दर्ज किया है.
चौकी इंचार्ज ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।