हमीरपुर : पुलिस की सख्ती से धूमिल रहा नाग पंचमी पर्व, लोग जलेबी को तरसे
ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत ढंग से मनाया गया पर्व
लॉकडाउन के चलते पुलिस ने नाग पंचमी पर्व पर छापा मारकर जमकर सख्ती बरती.
पुलिस की सख्ती से लोग पूरे दिन जलेबी समोसा के लिए तरस गए और लोगों को मन मसोसकर घरों में ही रहना पड़ा.
उधर ग्रामीण क्षेत्रों में नाग पंचमी पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया.
बिदोखर के गांवती मंदिर मे प्रतिवर्ष नागपंचमी से शुरू होने वाले झूला महोत्सव का आगाज हो गया है.
यहां श्रद्धा भाव से राधा कृष्ण की प्रतिमा को झूले में बैठाकर सावन गीत गाते हुए परंपरा का निर्वहन करते हैं.
कोरोना संक्रमण को रोकने के चलते यहां पर भीड़ को रोकने के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
मवई जार में नाग पंचमी पर्व पर नाग देवता के स्थान पर पूजन अर्चन करके लोगों ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.
सुमेरपुर कस्बे में नाग पंचमी पर्व पर पुलिस की सख्ती से जगह-जगह छापा मारकर जलेबी समोसा की दुकानों में ताला डलवा दिया गया.
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने परंपरा के अनुसार घरों के दरवाजों पर गोबर से नाग के चित्र बनाकर घी गुड से पूजन अर्चन किया.
गांव के चौकीदारों ने घर-घर जाकर कागज के नागदेव के चित्रों को वितरित किया.
बिदोखर पुरई के गांवती मंदिर (राम जानकी मंदिर) में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी झूला महोत्सव का आगाज श्रद्धा व उत्साह के साथ हुआ.
सभी जगह नाग पंचमी का पर्व पूजन अर्चन करते हुए श्रद्धा के साथ परंपरा के अनुसार मनाया गया।