हमीरपुर: जहरीले कीड़े के काटने के कारण छात्र की हालत बिगड़ी
इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत
बीती रात मां बाप के साथ घर पर सो रहे कक्षा 6 के छात्र को जहरीले कीड़े ने काट लिया.
हालत बिगड़ने पर छात्र को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. परंतु अस्पताल बंद होने के कारण छात्र का उपचार नहीं हो सका.
महोबा ले जाते समय छात्र की रास्ते में मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया है.
सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम खड़ेही जार के मजरा काछिन डेरा में बीती रात कक्षा छह का छात्र शिवम कुशवाहा 13 वर्ष अपने पिता शिवकुमार, मां गुड्डो के साथ खाना खाकर सो गया.
रात करीब 11 बजे उसकी हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने छात्र की चारपाई का निरीक्षण किया.
चारपाई में चादर के अंदर सांप छिपा बैठा हुआ था. इसको देखकर अंदाजा लगाया कि सांप के काटने से छात्र की हालत बिगड़ी है.
लिहाजा रात में ही छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल बंद होने के कारण छात्र का इलाज नहीं हो सका.
रात में ही छात्र को परिजन महोबा ले गए. परंतु उसकी रास्ते में मौत हो गई.
महोबा में छात्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने छात्र को ओझाओं को दिखाया. प
उन्होंने उपचार करने से हाथ खड़े कर दिए. सुबह परिजन छात्र के शव को लेकर घर लौट आए और गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।