हमीरपुर: राठ हमीरपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार पलटने से चालक की मौत
सुमेरपुर पीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
सुबह करीब 10 बजे राठ हमीरपुर मार्ग में निवादा छानी के मध्य तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस घटना में घायल हुए कार चालक को उपचार के लिये सदर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. राठ कस्बा निवासी कपिल सक्सेना अपने भाई सौरभ सक्सेना के साथ किसी कार्य से सुबह मुख्यालय के लिए निकला था.
निवादा छानी के मध्य उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई. कार कपिल चला रहा था. इस घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर बिवांर पुलिस ने उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भिजवाया.
इंगोहटा के समीप एम्बुलेंस मे कपिल की हालत बिगड़ गई.
उसे उपचार के लिए सुमेरपुर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भाई की मौत की खबर सुनकर उसने घटना से परिजनों को अवगत कराया.
घटना की सूचना पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।