हमीरपुर : ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी
फैला गंदगी का अंबार
कामेंद्र सिंह
एडीओ पंचायत मनफूल पाल ने बताया 38 ग्राम पंचायत बीस राजस्व गाँव है जिनमे सत्तानवे सफाई कर्मी तैनात है दो सफाई कर्मी सस्पेंड है।
71 ड्यूटी करते ग्राम पंचायतो मे 7 सफाई कर्मी ब्लाक मे अटैच है 14 सफाई कर्मी बडे़ अधिकारियों की सेवा मे लगे रहते है इनके वेतन मे भी किसी के पैरोल की जरूरत नही होती डी पी आर ओ कार्यालय की मेहबानी से निकाल रहे वेतन कैसे होगी गाँव की सफाई ग्रामीण क्षेत्रो को साफ रखने के लिये सरकार ने प्रत्येक पंचायत मे आवादी के हिसाब सफाई कर्मी नियुक्त किये है।
बडे अधिकारियो का ऊँचा स्टेटस बाधा बना हुआ है बेरी लहरा चकोठी भौली कनौटा कण्डौर सहित अन्य ग्राम पंचायतो के सफाई कर्मी जिले के अलग अलग विभागो मे सेवा कर रहे कीचड भरे रास्तो गुजरना पड़ता है ।