हमीरपुर : कस्बे के साप्ताहिक पशु बाजार में 35 हजार तक के बकरे बिके
आगामी 1 अगस्त को बकरीद पर्व के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे के साप्ताहिक पशु बाजार में बुधवार को बकरों की कीमत में जमकर उछाल आया.
5 हजार से लेकर 35 हजार रुपये तक में बकरों की बिक्री हुई. आगामी 1 अगस्त को बकरीद का पर्व मनाया जाना है.
इस पर्व में मुस्लिम समुदाय में कुर्बानी की परंपरा है. ज्यादातर लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं. इस वजह से बकरीद के नजदीक आते ही बकरों की कीमतों में उछाल आ जाता है.
बुधवार को सुमेरपुर कस्बे के साप्ताहिक पशु बाजार में कई जनपदों के लोग बकरा खरीदने आए हुए थे. यहां पर 5 हजार से 35 हजार रुपये कीमत के बकरों की बिक्री हुई.
मौदहा के एक युवक ने बाजार में सबसे महंगे बकरे की कीमत 35 हजार लगाकर खरीद लिया.
बकरा मंडी के व्यापारियों ने बताया कि बुधवार को कानपुर, फतेहपुर, बांदा, जालौन, महोबा, छतरपुर जनपदों के लोग यहां खरीदारी करने आए थे.
बाहरी लोगों के आने से बकरों की कीमत ज्यादा महंगी हो गई.
जिस बकरे को खरीदा गया है. वह बाजार में आए सभी बकरों से वजन में ज्यादा था. उसकी नस्ल भी अलग प्रजाति की थी.
वजन ज्यादा होने के कारण उसके तमाम खरीदार हो गये. इस वजह से उसकी कीमत में इजाफा हो गया.
ईद-उल-जुहा बुधवार 29 जुलाई को है. लिहाजा इन बकरों की कीमत में इजाफा होने की संभावना है।