बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर रूप से हुआ घायल, हमलावर फरार

इस बार मऊआइमा थाना इलाके में वारदात को बाइक सवारों ने अंजाम दिया। मंगलवार की रात में इलेक्ट्रिक शॉप बंद कर घर जा रहे एक व्यवसायी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। इससे व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल  को सीएचसी लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हत्‍यारे अभी फरार ही हैं।

दुकान बंद कर असलम बाइक से घर जा रहा था

मऊआइमा थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद मियां की ब्लॉक चौराहे पर इलेक्ट्रिक मेटरियल शॉप तथा रिपेयरिंग सेंटर है। मंगलवार को रोज की तरह रात में दुकान बंद करके बाइक से असलम घर जाने के लिए निकला। अभी वह मोहम्मदपुर सराय अली गांव से थोड़ी दूर आगे गया था कि सुनसान स्थान पर एक बाइक पर आए तीन युवकों ने ओवरटेक करते हुए उसे रोक लिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले बाइक पर बैठे एक अन्य युवक ने तमंचे से फायर झोंक दिया।

जिला अस्‍पताल में भर्ती है असलम

गोली मोहम्मद असलम के कंधे को चीरती हुई निकल गई जिससे वह जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। फायर की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचते बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा लेकर पहुंची जहां मौजूद चिकित्सकों ने उपचार करते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बोले, मऊआइमा के थाना प्रभारी

मऊआइमा थाना प्रभारी संतोष कुमार दुबे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले फरार ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker