वाराणसी में 93 नए लोगों में कोरोना की हुई पुष्टि, 40 मरीज हुए स्वस्थ

बीएचयू लैब से प्राप्त 339 रिपोर्ट में से 50 तथा सायं तक प्राप्त 736 रिपोर्ट में से 43 सहित कुल प्राप्त 1075 रिपोर्ट में से 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 40 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1479 हो गया है। जबकि 625 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 820 है। जबकि 34 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

जनपद के इन इलाकों में मिलेे मरीज

संक्रमित पाए गए मरीजों में नाटी इमली ईश्वरगंगी थाना जैतपुरा, सिकरौल सेंट्रल जेल रोड थाना कैंट, मलदहिया थाना कैंट, राजराजेश्वरी नगर कॉलोनी गिलट बाजार थाना शिवपुर, मैदागिन कोतवाली बैरक में रहने वाला सिपाही, उदयनगर कॉलोनी लक्ष्मणपुर थाना शिवपुर, भुवनेश्वर नगर कॉलोनी अर्दली बाजार थाना कैंट, नई बस्ती हुकूलगंज थाना कैंट, ईएसआईसी हॉस्पिटल, पुलिस लाइन पांडेपुर में रहने वाला पुलिस, शांतिपुरम कॉलोनी छोटा लालपुर थाना कैंट, परमहंस नगर कॉलोनी चोलापुर, पहड़िया थाना कैंट, कादीपुर थाना शिवपुर, छोटा लालपुर पांडेपुर, तारा धाम कॉलोनी महमूरगंज थाना सिगरा, आनंदपुरी कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, राजाबाजार नदेसर थाना कैंट, सरायनंदन खोजवा थाना भेलूपुर, महाबीर कॉलोनी कोलहुआ कमच्छा, एसपी कटरा के पीछे सोनिया थाना सिगरा, महामनापूरी कॉलोनी थाना लंका, भदैनी थाना भेलूपुर, तिलभांडेश्वर थाना भेलूपुर, ईश्वरगंगी नरहरपुरा जगदीश्वर मठ थाना कोतवाली के महंत, बाबतपुर थाना बड़ागांव, नदेसर थाना कैंट, मैदागिन कोतवाली, लक्ष्मीपुरा कॉलोनी थाना कैंट, कैंट थाने का कांस्टेबल, सिकरौल सेंट्रल जेल रोड थाना कैंट, कतुआपूरा थाना कोतवाली, पांडेपुर, शिवपुर, संजय नगर कॉलोनी पहड़िया थाना सारनाथ, शिफा कॉलोनी खजूरी पांडेपुर थाना कैंट, महमूरगंज रोड थाना सिगरा, दाऊजी कांप्लेक्स छित्तूपुर थाना सिगरा, छित्तूपुरा चंदुवा थाना सिगरा, थर्ड फ्लोर बिर्दोपुर थाना भेलूपुर, पंचकोशी रोड नॉर्मल स्कूल के पास थाना शिवपुर, चांदमारी लालपुर थाना शिवपुर, जेतपुरा, इंदिरा नगर कॉलोनी चितईपुर थाना मंडुआडीह, सत्यम नगर कॉलोनी चिरईगांव, साधवा लाला हुकूलगंज थाना जैतपुरा, लक्ष्मीपुरा अंधरापुल थाना कैंट, बुलानाला थाना कोतवाली, राजातालाब थाना रोहनिया, राम गांव पलहीपट्टी थाना चोलापुर, जगदीशपुर सेवापुरी थाना कपसेठी, महालक्ष्मी अपार्टमेंट तुलसीपुर थाना भेलूपुर में रहने वाला डॉक्टर, चौक, कंदवा रोहनिया खाने वाला सिक्योरिटी एजेंसी कर्मी, चेतगंज फायर स्टेशन का सिपाही, लहरतारा थाना मंडुआडीह, सारनाथ अनमोल नगर, तपस्या अपार्टमेंट तुलसीपुर थाना भेलूपुर, नईबस्ती हुकूलगंज थाना कैंट, महगांव सिंधोरा थाना चोलापुर, गयापुर आराजीलाइन, महामंडल नगर लहुराबीर थाना चेतगंज, अशोक विहार फेज-1 थाना सारनाथ, रूस्तमपुर थाना सारनाथ, लक्ष्मी कुंड, पंचकोशी पांडेपुर, रानीपुर भेलूपुर, सत्यम नगर कॉलोनी चिरईगांव, शुभम हॉस्पिटल, खोजवां शक्तिनगर थाना भेलूपुर, मीरा नगर एक्सटेंशन, लहंगपूरा औरंगाबाद, गायघाट थाना आदमपुर, गंगोत्री नगर कॉलोनी नेवादा थाना लंका, मिर्जामुराद तथा सिगरा बैंक कॉलोनी के रहने वाले हैं। यह हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे।

मास्क नहीं लगाने पर 3727 व्यक्तियों का चालान 285700 जुर्माना वसूल

अनावश्यक रुप से  घूम रहे, व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती करते हुए एसएसपी अमित पाठक के आदेश पर मंगलवार को सख्ती करते हुए। बिना मास्क के बेवजह  घुम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे 3727 व्यक्तियों का चालान कर 285700 जुर्माना वसूल किया गया। 51 व्यक्तियों का शांतिभंग में चालान कर  423 व्यक्तियों के विरुद्ध  आपदा प्रबंध अधिनियम कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 2105 वाहनों का चालान, 29 वाहनों को सीज कर  274 वाहनों से 281400 जुर्माना वसूला गया। वहीं दूसरी ओर यातयात विभाग द्वारा बुलेट बाइक पर मानक के विपरित ऊंची आवाज वाले साइलेंसर लगाकर चलाने वाले के विरुद्ध अब तक 205 बुलेट बाइक का चालान कर 66 को सीज किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker