हमीरपुर : ऑडियो वायरल मामले में सिपाही को एसपी ने किया निलंबित
मौदहा। यूपी 112 के सिपाही द्वारा युवती से फोन पर अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी के आदेश पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
वहीं मुकदमा दर्ज होते ही सिपाही को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ मौदहा को सौंपी गई है।
कस्बा निवासी एक युवती ने पारिवारिक विवाद को लेकर पिछले दिनों यूपी 112 पर फोन कर मदद मांगी थी।
जिसके बाद यूपी 112 के सिपाही रवि वर्मा अपने सहकर्मी के साथ पहुंचे थे। युवती का आरोप है कि इस मामले को सुलझाने के समय सिपाही ने उसका मोबाइल नंबर लिया और उससे लगातार अश्लील बातें करता रहा।
मामले में शनिवार को कोतवाली में तहरीर व मोबाइल से बात करने का ऑडियो पुलिस को सौंपा था। मामले को एसपी श्लोक कुमार ने संज्ञान में लेते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया।
साथ ही उनके आदेश पर कोतवाली में अश्लील बात करने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच सीओ मौदहा सौम्या पांडेय को दी गई है।