हमीरपुर : पोल छतिग्रस्त होने से हवा में लटक रहा है ट्रांसफार्मर
आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण परेशान
इंगोहटा छानी मार्ग में बैंक की कैश वैन से बिदोखर मेदनी में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने के बाद विद्युत ट्रांसफार्मर हवा में लटक रहा है.
साथ ही आधे गांवों की आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण गर्मी में बेहाल हैं. दो दिन गुजर जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने पोल बदलने की जहमत नही उठाई है.
छानी मार्ग में बिदोखर मेदनी में सड़क किनारे रखे विद्युत ट्रांसफार्मर के डबल पोल में बैंक की कैश वैन सड़क से फिसलकर टकरा गई थी.
इस घटना मे विद्युत ट्रांसफार्मर का एक पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और आधे गांव की आपूर्ति ढप हो गयी थी.
ग्रामीण लालबहादुर, अशोक कुमार, कल्लू पाल, मन्नू पाल, बरदानी पाल, सीताराम आदि ने बताया कि घटना के बाद से गांव की आपूर्ति ठप है.
विद्युत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से हवा में लटक रहा है. इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना से विद्युत विभाग को अवगत कराया गया था. विद्युत विभाग के टीजी 2 व लाइनमैन मौके पर आये थे और निरीक्षण किया था.
इसके बाद भी विभाग ने पोल बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं कराई है.
विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण गर्मी मे बेहाल है.
ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. विद्युत वितरण उप खंड के अवर अभियंता विजय कुमार ने बताया कि स्टीमेट तैयार कराया जा रहा है.
अगले 2 से 3 दिन में पोल लगाकर आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।