हमीरपुर: तेज रफ्तार वाहन सड़क से फिसल कर विद्युत पोल से टकराया
शुक्रवार को देर शाम इंगोहटा छानी मार्ग में एक बैंक की तेज रफ्तार कैश वैन बिदोखर मेदनी गांव में सड़क पर कीचड़ होने के कारण फिसलकर सड़क के किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना में कैश वैन में सवार सभी बैंक कर्मी बाल-बाल बच गए. ग्रामीणों के हंगामा करने पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
शाम छानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कैश वैन बिदोखर मेदनी में सड़क पर कीचड़ होने से फिसलकर विद्युत पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी।
घटना के बाद विद्युत कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया ।
इंगोहटा चौकी इंचार्ज सनी कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और विद्युत कर्मियों के साथ ग्रामीणों को वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि कैश वैन चालक के खिलाफ अचानक हुई दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।