हमीरपुर : मानव संपदा पोर्टल पर अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग
हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रकाश साहू ने शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में बताया कि बेसिक शिक्षकों व कर्मचारियों का सेवा विवरण व शैक्षिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कराया जा रहा है।
जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। कहा कि मानव संपदा पोर्टल में शिक्षकों की सर्विस बुक, नियुक्ति, पदोन्नति, अवकाश, वेतन एसीआर व शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड होना है।
बीआरसी केंद्र पर अधिकांश कंप्यूटर आपरेटर व ब्लाक बाबू द्वारा कहा जा रहा है कि साइड काम न करने के कारण सभी का विवरण समय पर अपलोड होना संभव नहीं है।
संपूर्ण विवरण पोर्टल पर भराए बिना शिक्षकों से गुगल फार्म भरवाकर प्रमाण लिया जा रहा है कि शिक्षकों द्वारा अपना सेवा विवरण जांच लिया गया है।
जबकि वेतन निर्धारण व एसीआर व सेवा पुस्तिका विवरण के कालम अपूर्ण हैं। कहा कि अपूर्ण कार्य में शिक्षकों से गूगल फार्म प्रमाण पत्र लेना उचित नहीं है।
मानव संप्रदा पोर्टल पर शिक्षकों की सर्विस बुक में सभी कालमों को पूर्ण कराने के लिए अंतिम तिथि में एक माह का विस्तार करने की मांग की है।