हमीरपुर: जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग
हमीरपुर। कुरारा थानाक्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी संजीव उर्फ अंशू ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके चाचा पक्के गैरिज में जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं।
इस मामल में उसका भाई राजन कई बार शिकायती पत्र दे चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि पिछले मंगलवार की रात नौ बजे उसके गैरिज में अशोक दुबे व उसके पुत्र पुत्र अंश, राजू, रिश्तेदार दिलीप दुबे कब्जा कर रहे थे।
आरोप लगाया कि विरोध करने पर उन लोगों ने लोहे की राड, हथौड़ा व फरसा से उसे व उसके भाई राजन के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।
- पीड़ित व उसका भाई राजन गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने जानलेवा हमला करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।