फिल्म अभिनेत्री कृति सनोन ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ‘हार’ को लेकर कही ये बात
फिल्म अभिनेत्री कृति सनोन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लो प्रोफाइल बनी हुई हैं, वह कठिन समय से गुजर रही हैl इस बीच उन्होंने एक प्रेरक पोस्ट शेयर की हैं। कृति ने रॉबर्ट टवे का एक कोट शेयर किया हैंl इसमें लिखा था, ‘आज आप जो संघर्ष कर रहे हैं वह उस ताकत को विकसित कर रहा है, जिसकी आवश्यकता आपको कल है। डोंट गिव अप।’
सुशांत के गुजरने के कुछ दिनों बाद कृति ने एक भावनात्मक नोट शेयर किया था, इसमें लिखा था, ‘सुष … मैं जानती थी कि तुम्हारा शानदार दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन है.. लेकिन इसने मुझे पूरी तरह से झकझोर दिया है कि तुमको अपने जीवन में एक पल ऐसा लगा, जहां मरना जीवन जीने की तुलना में आसान लगा। मेरी इच्छा है कि आपके आसपास के लोग उस पल आपके साथ होते, काश आपने उन लोगों को सदमा न दिया होता, जो आपसे प्यार करते थे .. काश मैं उस चीज को जोड़ पाती जो आपके भीतर टूटा था.. मैं नहीं कर सकी। .. मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं …. मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ चला गया है … और एक हिस्सा आपको हमेशा जिंदा रखेगा … कभी भी आपकी खुशी के लिए प्रार्थना करना बंद नहीं किया और आगे भी नहीं होगा…’
खबरों के मुताबिक सुशांत के पिता के.के. सिंह ने उल्लेख किया कि कृति ही एकमात्र व्यक्ति थीं, जो उनसे अंतिम संस्कार के समय मिलीं और उनके बेटे के बारे में बहुत प्यार से बात की। कृति ने उस समय भी खबरों में थीं, जब उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया सहित अन्य कई पोर्टलों को ‘विषाक्त’ खबरें लिखने के लिए टारगेट भी किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘कोई भी अकेले जीवन के लिए मजबूत नहीं है।’
कृति सनोन सुशांत के साथ फिल्म ‘राब्ता’ में भी काम कर चुकी थींl