बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित एकसाथ मिले 108 नए मरीज, मृतकों का आंकड़ा हुआ 60 पार
बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित एकसाथ 108 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 8381 हो गई है। वहीं इस वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। पटना में बुधवार की रात्रि कोरोना पोजेटिव मरीज की इलाज के क्रम में एनएमसीएच में मौत हो गई। वहीं नालंदा के आइसोलेशन सेंटर में भी एक कोरोना मरीज की मौत हो गई, अब मृतकों की संख्या 60 हो गई है।
मृतक सुनील कुमार मुन्ना फतुहा गोबिंदपुर मोहल्ला निवासी पटना बाकरगंज में सोना चांदी के व्यवसायी थी और पूर्व में पटना जिला जद यू ग्रामीण के अध्यक्ष भी रह चुके है । वर्षो से वे अपने परिवार के साथ पटना में रहते थे ।