हमीरपुर: बाजार में नहीं कोरोना वायरस का भय सामाजिक दूरी का आदेश हुआ तार तार
हमीरपुर। सुमेरपुर की मुख्य बाजार में कोरोना वायरस का तनिक भी भय नहीं है। बाजार खुलते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ती है और लोग सामाजिक दूरी के आदेश को ताक में रखकर एक साथ दुकान में मौजूद होकर खरीद फरोख्त करते हैं। दुकानदार भी ग्राहकों को दूरी बनाने के लिए नहीं प्रेरित कर रहे हैं। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मायने नहीं रह गया है।
लोग इसके अलावा मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं. प्रशासन ने बाजारों को खोलने के लिए कुछ नियम तय कर रखे हैं। मसलन बाजार सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खुलेगा. कहीं भी 5 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होंगे. कोई भी बगैर मास्क के बाहर नहीं निकलेगा। परंतु प्रशासन के नियमों से बाजार का कोई वास्ता नहीं है। बाजार खुलते ही हमेशा की तरह बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। मास्क का उपयोग महज 50 फ़ीसदी ही हो रहा है। ग्राहक और दुकानदार भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
दुकानों में दर्जनों की संख्या में लोग एक साथ एकत्र होकर खरीद-फरोख्त करते हैं. पुलिस की तमाम सख्ती के बाद बाजार शाम 5 बजे के बजाय रात 8 बजे तक धड़ल्ले से खुल रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर लोग भीड़ का जमावड़ा लगाकर कोरोना वायरस को मजाक बनाए हुए हैं। जबकि जनपद में प्रदेश के मरीजों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। लेकिन लोग इसको नजरअंदाज कर इसको बढ़ावा देने का आमंत्रण देने में जुटे हैं।