हमीरपुर : अनियंत्रित होकर डंपर ट्रक में घुसा, चालक हुआ घायल
ब्रेकर से अनियंत्रित होकर डंपर सामने से आ रहे ट्रक में घुसा
चालक हुआ घायल, दो खलासी हुए चुटहिल।
हमीरपुर। यमुना पुल के पास बने ब्रेकर में तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक में टक्कर मारते हुए दूसरे ट्रक में जा घुसा। जिसमे चालक स्टेयरिंग में दब गया। मौके पर पहुंची पुलिस व यातायात कर्मियों ने चालक को निकाल अस्पताल पहुंचाया। जबकि डंपर में सवार दो खलासी मामूली रूप से चुटहिल हुए है। वही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन के सहारे सड़क किनारे किया। इससे करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।
बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे कानपुर देहात के पुखरायां कोतवाली क्षेत्र के छटेनी गांव निवासी चालक वसीम 20 पुत्र रसीद अपने खलासी रोहित 18 पुत्र हीरालाल निवासी जलालपुर व रोहिल 19 पुत्र भूरा खां निवासी छटेनी के साथ महोबा जा रहे थे। चालक डंपर को तेज रफ्तार में चला रहा था।
यमुना पुल पार करते ही सड़क में बने ब्रेकर में डंपर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ने से बचा। यह ट्रक निकला ही था कि बगले से निकलने वाले दूसरे ट्रक की बॉडी में डंपर जा घुसा। दुर्घटना में चालक स्टेयरिंग में दब गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल श्मामप्रताप पटेल व यातायात प्रभारी अरविंद मिश्रा ने क्रेन के सहारे दुर्घटनाग्रस्त डंपर को हटवाया और यातायात बहाल किया। आधे घंटे के जाम में वाहनों की लंबी लाइन लग गई।