हमीरपुर: दबंगो ने दुकानदार को किया अधमरा
मौदहा, हमीरपुर। थाना सिसोलर क्षेत्र के छानी गाँव पहुँच मौदहा थाना क्षेत्र के बिहरका गांव मे एक दुकानदार को मार पीट के अधमरा कर दिया।इस मामले में पुलिस ने 12लोगोँ पर मामला दर्ज किया है।
सिसोलर थाना क्षेत्र के छानी गांव निवासी मुन्ना सिंह(45)पुत्र जगमोहन सिंह अपने घर में ही किराना की दूकान किए हुए हैं।कल दोपहर उनके पुत्र सूरज सिंह और मौदहा थाना के बिहरका गांव निवासी गोलू पुत्र सुहानी व दीपू पुत्र सरमन आदि से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।हालांकि उस समय लोगों की मध्यस्थता के कारण विवाद को शांत करा दिया गया।
लेकिन देर शाम गोलू पुत्र सुहानी,दीपू पुत्र सरमन,,राहुल पुत्र सरमन,विक्रम सिंह पुत्र सुहानी सहित चार अज्ञात लोगों ने छानी जाकर मुन्ना सिंह के घर में धावा बोल दिया और घर में घुसकर पिता पुत्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंची सिसोलर थाना पुलिस ने उक्त सभी लोगों के विरुद्ध धारा 323/452/504/506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।जबकि पीडित को मेडिकल परीक्षण के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं सिसोलर थाना प्रभारी उमापति मिश्रा ने बताया कि उक्त लोग शराब पीकर एक महिला के घर में घुसकर उत्पात मचा रहे थे इस दौरान एक युवक बीच बचाओ करने आये दो लोगों के साथ भी मारपीट की गई हैं।
सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है जबकि आरोपियों की तलाश की जा रही है।