हमीरपुर। युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
कानपुर में इलाज दौरान मंगलवार की सुबह
हमीरपुर। सोमवार की शाम एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी पर परिजनों ने उसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह कानपुर में इलाज दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरा देवी नई बस्ती निवासी दीपक शर्मा उर्फ लाला बवाली (30) रामबली शर्मा ने अज्ञात कारणों के चलते सोमवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उसे आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया।
जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। बुधवार को कानपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर चीख पुकार शुरू हो गई। पिता रामबली ने बताया कि मृतक घर का इकलौता पुत्र था। उसकी तीन लड़की हैं। कहा कि मृतक ट्रक चालक का काम करता था।