दो हफ्ते बढ़ा लॉक डाउन
17 मई तक बंद रहेंगे स्कूल, कालेज व मॉल
लखनऊ। 25 मार्च से देश भर में चल रहे लॉकडाउन को गृह मंत्रालय ने दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। आज जारी एक आदेश में गृह मंत्रालय ने यह घोषणा की। अब 17 मई तक देश भर में स्कूल, कालेज, बाजार व मॉल बंद रहेंगे।
ग्रीन जोन को मिल सकती है रियायत
गृह मंत्रालय ने इस बात के संकेत दिए है की ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को शर्तों के साथ कुछ छूट मिल सकती है, आज ही गृह मंत्रालय ने पूरे देश के विभिन्न जनपदों को रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में वर्गीकरण किया था।
गृह मंत्रालय लॉक डाउन के तीनो जोनो के लिए नई गाइड लाइंस जल्दी ही जारी करेगा।