शटर बंद कर बन रही थी मिठाई व समोसा, घरों में करनी थी सप्लाई
लखनऊ। कोरोना संकट के चलते लाकडाउन में सभी मिठाई की दुकानें व रेस्टोरेंट का संचालन बंद है किन्तु कुछ दुकानदार चोरी छिपे अपना व्यापार जारी रखें है। लखनऊ के सरोजीनगर में एक मिठाई की दुकान पर शटर बंद कर के भीतर समोसे और मिठाइयां बनाई जा रही थीं। चोरी छिपे इनको बेचा जा रहा था। शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ा। उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि समोसे की घरों में सप्लाई करनी थी।
सरोजनीनगर तहसील परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी है। इस कालोनी सटे एक मकान में हरदोई निवासी शिवकुमार परिवार सहित किराए पर रहा है। साथ ही मकान के भूतल पर शिव कुमार मिष्ठान भंडार नाम से मिठाई, समोसे और चाट की दुकान भी चलाता है। लॉकडाउन में सभी होटल, रेस्टोरेंट का संचालन बंद है। बावजूद इसके शिवकुमार दुकान का शटर गिराकर उसके अंदर समोसा व मिठाई बनाकर चोरी छुपे बिक्री कर रहा था। इसकी जानकारी किसी ने तहसीलदार उमेश कुमार सिंह को दी। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जब दुकान का शटर उठवाया तो वहां पर समोसा व मिठाई बनती मिली। तहसीलदार उमेश कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी शिवकुमार के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी।