महंगाई के मोर्चे पर एक और झटका, दिसंबर में थोक महंगाई दर 2.59 फीसद पर पहुंची
महंगाई के मोर्चे पर एक और बुरी खबर है। मंगलवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर (WPI Inflation) 2.59 फीसद पर पहुंच गई है। एक महीने पहले में यह 0.58 फीसद थी। ये आंकड़े ऐसे समय सामने आए हैं जब एक दिन पहले ही खुदरा महंगाई दर (CPI Inflation) पांच साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची गई है। सोमवार को जारी खुदरा महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 फीसद के आंकड़े पर पहुंच गई।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर 11.05 फीसद रही, जो नवंबर में 9.02 फीसद थी। प्राइमरी आर्टिकल इन्फ्लेशन दिसंबर में 11.46 रही, जो ठीक एक महीने पहले 7.68 फीसद थी। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की थोक महंगाई दर की बात करें तो इसमें कमी आई है और यह नवंबर के 0.84 फीसद की तुलना में दिसंबर में 0.25 फीसद रही है। ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर नवंबर की 7.32 फीसद की तुलना में दिसंबर में 1.46 फीसद रही।