क्या अब पाक करेगा अजगर और मगरमच्छ से अटैक, इस सिंगर ने दी भारत को धमकी, देखें वीडियो
कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के नेता, किक्रेटर और अभिनेता बौखलाए हुए हैं। भारत के खिलाफ तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। वही इस बीच एक पाकिस्तानी सिंगर पीरजादा का सोशल मीडिया पर एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस विडियो विडियो में वो वह कश्मीर मुद्दे को लेकर बेहद दुखी दिख रही हैं और भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सांपों से डंसवाकर मारने धमकी देती दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो में वह कुछ सांपों को हाथ में उठाए भारत के खिलाफ जहर उगल रही है. उन्हें कहते पाया जा सकता है, ‘मोदी तुम कश्मीरियों को तंग कर रहे हो ना। देखो ये मैंने तुम्हारे लिए क्या रेडी किया है. सो गेट रेडी टू डाय इन हेल. ओके. और ये जो सारे फ्रैंड्स हैं ना मेरे ये वहां पे तुम्हारा फीस्ट करेंगे।” इतना कहने के बाद पाकिस्तानी पॉप सिंगर गाना गाने लगती हैं- ”हम दर्द के मारों से कश्मीर न छीनो… ऐ जालिम जम्मत की तस्वीर न छीनो..।’
बता दे पाकिस्तानी सिंगर ‘पीरजादा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में अरबी में लिखा है। उसे गूगल ट्रांसलेट करने पर कुछ यह सामने आता है- ”मोदी के खिलाफ एक कश्मीरी लड़की को तैयार करके, उसे नरक जाना होगा, लेकिन उसकी तरह, अनसन की दुनिया को भी नरक बनाना चाहिए।” पीरजादा ने इस वीडियो में #ChotiSiBaat लिखा है।
Why should Rabi Pirzada stay behind when everyone else is fighting for Kashmir..pic.twitter.com/gCa2VsEM0u
— Naila Inayat (@nailainayat) September 3, 2019
बता दे पाकिस्तानी पॉप सिंगर के वीडियो का ट्वीट पर जमकर मजाक बन रहा है। लोग पाक सिंगरों को सपेरा तक कह रहे हैं। इंद्रेश मिश्र नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ”पाकिस्तानी सिंगरों के इतने बुरे दिन आ गए कि परिवार चलाने के लिए “सपेरा” वाला काम शुरू करना पड़ रहा है और चले हैं हिन्दुस्तान को धमकी देने।”
पाकिस्तानी सिंगरों के इतने बुरे दिन आ गए कि परिवार चलाने के लिए "सपेरा" वाला काम शुरू करना पड़ रहा है और चले है हिन्दुस्तान को धमकी देने😀😀😂🐍🐍
— इन्द्रेश महेन्द्र मिश्र🇮🇳 (@UPindreshMishra) September 4, 2019
वही पाकिस्तानी सिंगर के विडियो का जवाब देने के लिए एक यूजर ने जवाब में एक बच्चे का वीडियो डाला है जिसमें वह एक सांप से खेलता हुआ दिख रहा है। कैप्शन में लिखा है कि मोदी का बचपन देख लो।
Biba look at modi in his childhood pic.twitter.com/BiYkCEXIca
— ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ (@gs_malhadia) September 4, 2019
https://twitter.com/Harsh0302Ranjan/status/1169451498079584256
Agar aise log hain udhar to Aapka Pakistan free me menhga hai pic.twitter.com/tSZufV67HZ
— sNakespeare (@Pun_Tarr) September 4, 2019
पाकिस्तानी सिंगर के इस वीडियो पर भारतीय यूज़र्स ने भी दिलचस्प टिप्पणियां की हैं। रबी पीरज़ादा पॉप सिंगर हैं। कुछ साल पहले वो तब ख़बरों में आयी थीं, जब सलमान ख़ान और भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का विरोध किया था। कुछ दिनों पहले रबी कश्मीर पर एक विवादित गाने को लेकर भी चर्चा में रही थीं। पाकिस्तान के और भी कलाकार कश्मीर को लेकर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलते रहते हैं, जिनमें वीना मलिक का नाम प्रमुख है।