SBI ने एटीएम से कैश निकालना कर दिया महंगा, बढ़ा दिए चार्ज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI ATM Charges) ने ATM और ADWM लेनदेन शुल्कों में बदलाव की घोषणा की है। 1 दिसंबर 2025 से, अन्य बैंकों के ATM का मुफ्त सीमा के बाद उपयोग करने पर नकद निकासी के लिए ₹23 + GST और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए ₹11 + GST लगेंगे। वेतन पैकेज खातों के लिए मुफ्त लेनदेन की सीमा अब 10 कर दी गई है। BSBD और SBI ATM पर कार्डलेस निकासी जैसे कुछ खाते प्रभावित नहीं होंगे।
भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ATM और ऑटोमेटेड डिपॉजिट-कम-विड्रॉल मशीन (ADWM) के जरिए होने वाली ट्रांजैक्शन को लेकर एक बड़ा एलान किया है। बैंक ने इन एटीएम और एडीडब्लूएम के ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव किया है। एसबीआई ने उन कस्टमर्स के लिए चार्ज बढ़ा दिया है, जो फ्री लिमिट के बाद दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल करते हैं। गौरतलब है कि ये नए चार्ज 1 दिसंबर 2025 से लागू हो गए हैं, जो पिछले साल फरवरी के बाद बैंक की तरफ से की गयी पहली ऐसी बढ़ोतरी है।
एसबीआई ने कितने बढ़ाए चार्ज?
एसबीआई कस्टमर्स को अब दूसरे बैंकों के ATM से फ्री ट्रांजैक्शन पूरी करने के बाद हर कैश विड्रॉल पर 23 रुपये और इस पर GST देना होगा। पहले ये शुल्क 21 रुपये + GST था
यदि बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन किए जाएं, तो उसके लिए फीस 11 रुपये + GST कर दी गई है, जो पहले 10 रुपये + GST थी
ये है पूरा शुल्क चार्ट
खाते का प्रकार डिटेल पुराना शुल्क नया शुल्क
बचत खाता मासिक फ्री ट्रांजैक्शन 5 फ्री (सभी सेंटर) कोई बदलाव नहीं
बचत खाता फ्री लिमिट के बाद कैश विदड्रॉल ₹21 + GST ₹23 + GST
बचत खाता फ्री लिमिट के बाद नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन ₹10 + GST ₹11 + GST
वेतन पैकेज बचत खाते मासिक फ्री ट्रांजैक्शन अनलिमिटेड
10 फ्री (सभी सेंटर)
वेतन पैकेज बचत खाते फ्री लिमिट के बाद कैश विदड्रॉल शून्य ₹23 + GST
वेतन पैकेज बचत खाते फ्री लिमिट के बाद नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन शून्य ₹11 + GST
चालू खाते मासिक फ्री ट्रांजैक्शन शून्य कोई बदलाव नहीं
चालू खाते कैश विदड्रॉल (हर ट्रांजैक्शन) ₹21 + GST ₹23 + GST
चालू खाते नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (हर ट्रांजैक्शन) ₹10 + GST ₹11 + GST
नोट सैलरी पैकेज का रीइम्बर्समेंट करंट अकाउंट मुफ्त मुफ्त
इन अकाउंट और ट्रांजैक्शन पर नहीं पड़ेगा कोई असर
बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट
SBI ATM का इस्तेमाल करने वाले SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा, क्योंकि मौजूदा नियमों के अनुसार SBI ATM पर ट्रांजैक्शन फ्री हैं
SBI ATM पर कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा अनलिमिटेड और फ्री रहेगी
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अकाउंट को भी नए चार्ज से बाहर रखा गया है
इस बात का रखें ध्यान
नए बदलाव उन सेविंग्स और सैलरी अकाउंट होल्डर्स पर लागू होंगे, जो नॉन-SBI ATM का इस्तेमाल फ्री ट्रांजैक्शन पूरा होने पर करते हैं। मगर SBI ने रेगुलर सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए हर महीने मिलने वाले फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया।
ग्राहक सभी जगह नॉन-SBI ATM पर हर महीने पांच फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जिसमें फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं।





