वीकेंड पर कैंसिल हुई मथुरा ट्रिप? दिल्ली के 4 कृष्ण मंदिर देंगे आपको वही सुकून और शांति

अगर आप श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबना चाहते हैं, लेकिन मथुरा-वृंदावन नहीं जा पा रहे, तो भारत की राजधानी दिल्ली आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। यहां मौजूद खूबसूरत और पुराने कृष्ण मंदिर न सिर्फ आस्था, बल्कि ऐसी शांति देते हैं, जो आपको मथुरा और वृंदावन का एहसास दिला देंगे।

कहते हैं कान्हा जी की भक्ति का असली मजा सिर्फ ब्रज की गलियों में ही मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के ऐतिहासिक किलों और इमारतों के बीच भी श्री कृष्ण की भक्ति की जाती है? अगर आपका मथुरा या वृंदावन जाने का प्लान नहीं बन पा रहा है, तो दिल्ली के इन 4 खूबसूरत और पुराने कृष्ण मंदिरों के दर्शन जरूर करें, जहां की शांति आपको सीधे वृंदावन की गलियों का एहसास कराएगी।

इस्कॉन मंदिर

दिल्ली का सबसे फेमस और खूबसूरत कृष्ण मंदिर इस्कॉन मंदिर माना जाता है। राधा-कृष्ण को समर्पित यह मंदिर अपनी सुंदर आर्किटेक्चर, भजन-कीर्तन और गीता प्रवचनों के लिए जाना जाता है। यहां शाम की आरती के समय मंदिर का माहौल खूब शानदार हो जाता है। दिल्ली के इस कृष्ण मंदिर की स्थापना साल 1998 में हुई थी। यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नेहरू प्लेस है, जो कुछ ही मिनटों की पैदल दूरी पर है।

उत्तरा गुरुवायुरप्पन मंदिर

दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर छत्तरपुर मंदिर है, जो देवी कात्यायनी को समर्पित है, लेकिन यहां भगवान श्री कृष्ण का एक अलग मंदिर भी है। जन्माष्टमी के मौके पर यहां खूब सारे कार्यक्रम और भक्ति संगीत का भी आयोजन किया जाता है। अगर आप दिल्ली के मंदिरों के दर्शन करने का सोच रहे हैं, तो छत्तरपुर मंदिर जरूर जाएं। इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन छत्तरपुर ही है।

बिड़ला मंदिर

लक्ष्मी नारायण मंदिर बिड़ला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर भगवान श्रीकृष्ण की खूबसूरत मूर्ति भी स्थापित है। सफेद संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर से बने इस मंदिर की सुंदरता और शांति मन को छू जाती है। जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों पर खास पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। बिड़ला मंदिर दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास मंदिर मार्ग पर है और यहां तक पहुंचने के लिए आपको आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन आना होगा।

उत्तरा गुरुवायुरप्पन मंदिर

दिल्ली के खूबसूरत मंदिरों में से एक उत्तरा गुरुवायुरप्पन मंदिर भी है, जो भगवान कृष्ण को समर्पित है। यह मंदिर केरल के फेमस गुरुवायुरप्पन मंदिर जैसा है। मंदिर की सजावट और हजारों दीप से सजे मंदिर का नजारा देखने लायक होता है। यहां तक आने के लिए आपको मयूर विहार – 1 आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker