मूवी फ्लॉप, गाने हिट… 2025 में इन गानों का रहा दबदबा, सुनते ही गुनगुनाने पर हो जाएंगे मजबूर

साल 2025 में कई बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं, लेकिन उनके गाने सुपरहिट साबित हुए। गानों की लिरिक्स और म्यूजिक ने सुनने वालों को दीवाना बना दिया। आइए डालते हैं एक नजर उन गानों पर, जो फिल्म के पिटने के बाद भी चार्टबस्टर बने रहे।

संगीत एक फिल्म का खास हिस्सा होते हैं। बिना गानों के बॉलीवुड मूवीज अधूरी सी लगती हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एक अच्छी कहानी फिल्म को हिट बनाती है, लेकिन एक शानदार संगीत फिल्म को फ्लॉप होने के बावजूद सालों-साल जिंदा रखती है। साल 2025 में भी ऐसा ही हुआ। भले ही कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरीं, लेकिन उनके कुछ गाने सुपरहिट हुए। आइए आपको उन गानों के बारे में बताते हैं।

हम आपके बिना (Hum Aapke Bina Song)

सलमान खान की फिल्म सिकंदर भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन प्रीतम के संगीत और अरिजीत सिंह की आवाज में सजा गाना ‘हम आपके बिना’ साल के सबसे बड़े रोमांटिक एंथम में से एक बन गया। यह गाना महीनों तक स्पॉटिफाई और यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड करता रहा।

तू है तो मैं हूं (Tu Hain Toh Main Hoon)

अक्षय कुमार की एयर-एक्शन फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में नाकाम रही लेकिन तनिष्क बागची की लिखी और अरिजीत सिंह का गाया गाना ‘तू है तो मैं हूं’ हर किसी की प्लेलिस्ट का हिस्सा बना। इसके रूहानी बोल और सुकून देने वाली धुन ने इसे रील (Reels) पर भी काफी वायरल कर दिया था।

उयी अम्मा (Uyi Amma)

अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिल्म की कहानी दर्शकों को नहीं बांध पाई, लेकिन अमित त्रिवेदी के संगीत वाले गाने ‘उयी अम्मा’ को लोगों ने खूब प्यार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker