G20 शिखर सम्मेलन: जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी-राष्ट्रपति मैक्रों की मुलाकात

जोहान्सबर्ग G20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की मुलाकात में दोनों नेताओं ने मजबूत भारत–फ्रांस संबंधों पर जोर दिया। मैक्रों ने मोदी को ‘मित्र’ कहकर धन्यवाद दिया, जबकि पीएम मोदी ने बातचीत को उपयोगी बताते हुए द्विपक्षीय साझेदारी को वैश्विक सकारात्मक शक्ति बताया।

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के प्रति आभार व्यक्त किया और भारत–फ्रांस दोस्ती की मजबूती पर जोर दिया। राष्ट्रपति मैक्रों ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।

राष्ट्रपति मैक्रों ने लिखा कि धन्यवाद मेरे मित्र नरेंद्र मोदी। देश तब मजबूत होते हैं जब वे साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं। भारत और फ्रांस की दोस्ती अमर रहे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुलाकात को बेहतरीन बातचीत बताया। उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। कई मुद्दों पर उपयोगी चर्चा हुई। भारत–फ्रांस संबंध दुनिया के लिए सकारात्मक शक्ति हैं।

प्राकृतिक आपदाओं पर वैश्विक सहयोग जरूरी: पीएम मोदी

G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र में पीएम मोदी ने बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में आपदाओं की संख्या और असर लगातार बढ़ रहा है, जो मानवता के लिए बड़ी चुनौती है।पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने अपनी 2023 G20 अध्यक्षता के दौरान डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप बनाया था ताकि आपदा प्रबंधन में वैश्विक सहयोग बढ़ाया जा सके। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को इस विषय को प्राथमिकता देने के लिए सराहा।

पीएम मोदी ने कहा कि अब केवल ‘रिस्पॉन्स’ पर ध्यान देने के बजाय ‘डेवलपमेंट-सेंट्रिक’ यानी विकास केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने का समय है, ताकि आपदाओं से पहले ही मजबूत तैयारी हो सके। उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि G20 देशों की स्पेस एजेंसियों के सैटेलाइट डेटा को साझा किया जाए। उन्होंने G20 ओपन सैटेलाइट डेटा पार्टनरशिप बनाने का सुझाव दिया, जिससे खासकर ग्लोबल साउथ (विकासशील देशों) को बड़ी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker