शिक्षा मंत्रालय ने विशेष अभियान 5.0 की प्रगति का लिया जायजा

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (DoSEL) ने देश भर में सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में स्वच्छता और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान 5.0 शुरू किया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह अभियान 2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2025 तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों को कम करना, रिकॉर्ड डिजिटलीकरण करना और बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन के माध्यम से प्रशासनिक दक्षता में सुधार लाना है।

अभियान के तहत स्कूलों में सफाई, रंग-रोगन, बिजली और छोटी-मोटी मरम्मत के काम किए जा रहे हैं। शौचालयों और पेयजल सुविधाओं का रखरखाव भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

अभियान की प्रगति के आंकड़े

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, 15 अक्तूबर तक सांसदों से प्राप्त 233 शिकायतों में से 140 का समाधान किया जा चुका है। वहीं, 1,111 आम जनता की शिकायतों में से 607 और 510 जन शिकायत अपीलों में से 241 का निपटारा किया गया है।

इसके अलावा, समीक्षा के लिए तय की गई 70,596 कागजी फाइलों में से अब तक 60,659 की जांच हो चुकी है। इसके अलावा, कुल 556 ई-फाइलों की समीक्षा की गई है, जिनमें से 345 फाइलें बंद कर दी गई हैं। कार्यालयों और स्कूलों में 3,49,934 अभियान चलाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 61,243 अभियान पूरे किए जा चुके हैं।

श्रेणी लक्ष्य उपलब्धि (15 अक्तूबर 2025 तक)

सांसदों की शिकायतें 233 140

जन शिकायतें 1,111 607

जन शिकायत अपीलें 510 241

कागज की फाइलें (समीक्षा हेतु) 70,596 60,659

ई-फाइलें (जांच/बंद की गई) 651 556 की समीक्षा की गई/345 बंद

कार्यालय और स्कूल अभियान 3,49,934 61,243

इको क्लब कार्यक्रम में पांच राज्यों की भागीदारी

वेबिनार के बाद मिशन लाइफ के तहत इको क्लब कार्यक्रम में 10 अक्तूबर से असम, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ में ई-कचरे के प्रति जागरूकता और उसके सही प्रबंधन के लिए अभियान शुरू किया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker