आईबीपीएस पीओ रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 17, 23 एवं 24 अगस्त 2025 को करवाया गया था। इस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अब महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सप्ताह में आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा नतीजे जारी किये जा सकते हैं।

सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जायेगा जहां से वे लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

मुख्य परीक्षा के लिए तैयारियां कर दें तेज
आईबीपीएस की ओर से जारी किये गए कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को करवाया जाना है। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से इस एग्जाम की तैयारी तेज कर दें।

प्रीलिम स्कोरकार्ड कैसे कर सकेंगे डाउनलोड
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर रीसेंट अपडेट्स में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको नए पेज पर रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर एवं पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker