राजस्थान ग्रेड-4 कर्मचारी भर्ती परीक्षा कल से, एग्जाम पैटर्न

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती सीधी भर्ती 2024 की परीक्षा कल से स्टार्ट हो रही है। एग्जाम के लिए आरएसएसबी की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं जिनका पालन करने सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है। इस एग्जाम के लिए 24.76 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

एग्जाम डेट एवं शिफ्ट
इस परीक्षा का आयोजन तीन दिनों- 19, 20 एवं 21 सितंबर 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। प्रतिदिन परीक्षा 2 शिफ्ट में संपन्न होगी। मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रहेगी वहीं इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगी।

एग्जाम गाइडलाइंस
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइंस निर्धारित हैं जो निम्नलिखित हैं-
परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थी निर्धारित ड्रेस कोड पहन कर ही आएं। अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर जींस आदि पहन कर एग्जाम सेंटर पर न जाएं।
महिला अभ्यर्थियों को जींस पहनने की अनुमति नहीं है। वे सलवार सूट, साड़ी, आधी या पूरी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज पहन कर आ सकती हैं। जूलरी पर पूरी तरह से बैन है।
एग्जाम सेंटर पर कोई भी अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे- मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच आदि साथ लेकर न जाएं।
पेन के रूप में अभ्यर्थी नीले रंग का ट्रांसपेरेंट पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले केंद्र पर उपस्थिति सुनिश्चित करें, तय समय के बाद एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
गाइडलाइंस की विस्तृत डिटेल के लिए एडमिट कार्ड में दिए बिंदुओं का अच्छे से अवलोकन कर लें और उनका पालन करें।

सेंटर पर एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र लेकर जाएं साथ
परीक्षा में भाग लेने जा रहे सभी उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र एवं आईडी कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग किया जा सकता है।

एग्जाम पैटर्न
राजस्थान ग्रुप डी एग्जाम में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें से सामान्य हिंदी से 30 सवाल, सामान्य अंग्रेजी से 15 सवाल, सामान्य गणित से 25 सवाल एवं सामान्य ज्ञान विषय से 50 सवाल पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा। पेपर कुल 200 अंकों के लिए होगा। प्रत्येक उत्तर के लिए समान अंक दिए जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker