छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी; नये विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगे। इस दौरान वे नये विधानसभा भवन, छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। वहीं राज्योत्सव का शुभारंभ भी करेंगे। ऐसे में चर्चा है कि वो अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर स्थित मुख्य समिति कक्ष में प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध तरीके से और सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन, छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।

बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री एवं संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक भावना बोहरा, विधायक अनुज शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker