‘डेमन स्लेयर’ से लेकर ‘बागी 4’-’द कॉन्ज्यूरिंग’ के लिए शुभ रहा मंगलवार

सिनेमाघरों में दर्शकों को तरह-तरह की फिल्में दिखाई जा रही हैं, जिनमें बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर साउथ तक की फिल्में शामिल हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो मंगलवार के दिन ‘मिराय’ थोड़ी फीकी पड़ी। हालांकि अन्य फिल्में ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘डेमन स्लेयर’, ‘द कॉन्ज्यूरिंग’, ‘लोका’ की कमाई में बढ़त देखने को मिली है। जानिए फिल्मों के लिए कैसा साबित हुआ मंगलवार।

मिराय

साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ ने ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में जबरदस्त एंट्री की थी। फिल्म ने मंगलवार को 5.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 6.4 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से देखा जाए तो ‘मिराय’ ने 5 दिनों में 56.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह दिखाता है कि मंगलवार के दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिन फिल्म के लिए कैसे साबित होते हैं।

डेमन स्लेयर

जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ भारतीय सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं इसने बीते दिन मंगलवार को 4.28 करोड़ रुपये कमाए, जबकि फिल्म ने सोमवार को 4.2 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से ‘डेमन स्लेयर’ ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 47.78 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

बागी 4

टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘बागी 4’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने मंगलवार को 89 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 75 लाख रुपये कमाए थे। अभी तक फिल्म ने कुल 51.29 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर सिंधू जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

द बंगाल फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ अब लाखों में सिमटती नजर आ रही है। यह संकेत है कि फिल्म बहुत जल्द थिएटर्स को अलविदा कह सकती है। हालांकि मंगलवार के दिन फिल्म की कमाई थोड़ी बढ़ी है, इसने 12वें दिन 50 लाख रुपये कमाए। वहीं इसने सोमवार को 40 लाख रुपये कमाए थे। ‘द बंगाल फाइल्स ‘ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स

‘द कान्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 1.11 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को 1 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने अभी तक 12 दिनों में 77.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

लोका चैप्टर 1

कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1’ ने दर्शकों का दिल जीतने का काम किया है। इस फिल्म ने 20वें दिन यानी की मंगलवार को 2.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने सोमवार को भी 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे। अभी तक ‘लोका चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर 124.9 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker