हरियाणा: शराब के ठेके पर बदमाशों ने की फायरिंग

गांव सिंघवा खास में सोमवार शाम करीब सात बजे आए बाइक सवार तीन हमलावरों ने शराब ठेके पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। हमलावरों ने जय श्रीराम लिखा पोस्टर भी ठेके पर चिपका दिया। इसके बाद आरोपी बाइक से मदनहेड़ी गांव की तरफ भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

गांव में वरुणि वाइन कंपनी के नाम से ठेका आवंटित है। गांव मुंढाल खुर्द निवासी कपिल और सोमवीर इसकी देखरेख करते हैं। सोमवार शाम ठेके पर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों को गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन युवक बाइक से आए और आते ही तीन-चार फायर कर दिए। बाद में ठेके से कुछ दूरी पर दो और फायर किए। गोली चलने से मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस और नारनौंद सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपियों ने गोली चलाने के बाद शराब ठेके पर जय श्रीराम और छोटा सामनिया नाम से पोस्टर भी चिपकाया है। पुलिस इस पहलू की भी गहनता से जांच कर रही है कि आखिर पोस्टर लगाने के पीछे क्या मकसद था।

बास थाना जांच अधिकारी मनदीप चहल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए नारनौंद सीआईए स्टाफ, हांसी सीआईए स्टाफ वन, हांसी सीआईए स्टाफ टू, बास थाना पुलिस, सोरखी पुलिस चौकी, साइबर पुलिस सहित अन्य टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker