बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा सेंटर डिटेल जारी

बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 में भाग लेने ला रहे अभ्यर्थियों के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से आज यानी 11 सितंबर को एग्जाम सेंटर डिटेल जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एग्जाम सेंटर की डिटेल हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड में केवल परीक्षा शहर की जानकारी दर्ज थी।

फोटो या हस्ताक्षर साफ न होने पर राजपत्रित पदाधिकारी से करवा लें प्रमाणित
बीपीएससी की ओर से ऐसे छात्रों को एक सुविधा प्रदान की गई है जिनके बीपीएससी एडमिट कार्ड में उनकी फोटो, हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं। ऐसे अभ्यर्थी वेबसाइट से एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा घोषणा पत्र डाउनलोड करके उस पर सभी डिटेल सही-सही भरकर और एक रंगीन नई फोटो को चिपकाकर राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित करवा लें और इसे एग्जाम सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं।

कैसे चेक करें एग्जाम सेंटर डिटेल
बीपीएससी एग्जाम सेंटर डिटेल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन क्लिक करना है।
इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
अब एग्जाम सेंटर डिटेल स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी, इसके बाद आप पीडीएफ का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
BPSC 71st Exam Center Detail Link
घोषणा पत्र: BPSC 71st Announcement Form Download Link

एग्जाम गाइडलाइंस
अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाएंगे एवं निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिन्दी एवं अंग्रेजी में करेंगे।
राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकाएंगे। दूसरा फोटो ई-प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केन्द्राधीक्षक के समक्ष चिपकाएंगे।
अभ्यर्थी पहचान के लिए ऑनलाइन आवेदन में दर्ज किये गये पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस लाना सुनिश्चित करेंगे।
केन्द्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त उपर्युक्त सभी कागजातों एवं फोटो का मिलान / सत्यापन करने के पश्चात ही उन्हें अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी।
उम्मीदवारों को डाक से (By Post) प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker