पटना में आज जिस राह से गुजरेंगे राहुल गांधी, वहां BJP चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

आज बिहार के सियासी गलियारे में हचलल काफी तेज है। कारण है कि पटना में पक्ष और विपक्ष के दिग्गजों का जमा होना। एक ओर जहां आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अपनी वोट अधिकार यात्रा का समापन करेंगे, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। खास बात यह है कि जिस राह से राहुल गांधी गुजरेंगे, वहां एक जगह भाजपा अपना अभियान चलाएगी। राहुल गांधी की पदयात्रा गांधी मैदान से शुरू होकर बेली रोड में अंबेडकर पार्क तक जाएगी। यह यात्रा एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहे से होते हुए कोतवाली से इनकम टैक्स चौराहे तक पहुंचेगी। वहीं डाकबंगला चौराहा और कोतवाली के बीच में पड़ने वाले मौर्यालोक कॉम्पलेक्स में भाजपा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई मंत्री और विधायक भी रहेंगे।

भाजपा की ओर से इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा गया कि इंडी गठबंधन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए किए गए अभद्र भाषा के प्रयोग के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओर से अब तक एक मां को गाली देने की घटना की निंदा तक नहीं की गई है। उन्हें तो माफी मांगनी चाहिए, लेकिन यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि 29 अगस्त को जैसे कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आए थे, वैसे ही आज भी हो सकता हैं। हालांकि, सियासी गहमागहमी को देखते हुए पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है। गांधी मैदान से लेकर अंबेडकर पार्क तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। खासकर डाकबंगला चौराहा से लेकर इनकम टैक्स चौराहा तक पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पटना पुलिस की ओर से रूट प्लान भी जारी कर दिया गया है।

कांग्रेस ने कहा- यह यात्रा नहीं जनक्रांति बन चुकी है
वहीं बिहार कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के साजिशों को जनता भांप चुकी है। जिस तरह से भाजपा के गुंडों ने हमारे प्रदेश कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी की, सामानों को क्षतिग्रस्त किया, वह पूरे देश की जनता ने देखा। आज पटना की सड़कों पर सैलाब आएगा। कोई भी वोटर अधिकार यात्रा में बाधा डालने की कोशिश करे लेकिन वोटर अधिकार यात्रा’, यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, जन क्रांति बन चुकी है। इस यात्रा ने बिहार को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का हौसला दिया और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ खुली लड़ाई का आगाज किया। आम लोगों से अपील है कि हमारे साथ जुड़ें और पटना पहुंच चुकी अधिकारों की इस यात्रा के साक्षी बनें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker