इत्तू से बजट में मोटी कमाई कर ले गई सुपरहीरो मूवी

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका… यह मुहावरा हालिया रिलीज फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा पर एकदम फिट बैठती है। हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड, जब बात सुपरहीरो मूवी की आती है तो मेकर्स उस पर पैसा बहाने से कतराते नहीं हैं लेकिन लोका के साथ ऐसा नहीं है। सुपरहीरो मूवी होने के बावजूद इस पर कम पैसा खर्च किया गया, लेकिन इसकी कमाई अब रिकॉर्ड तोड़ रही है।

लोका चैप्टर 1 चंद्रा का निर्माण जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान ने अपने प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म का निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है। अपनी क्यूटनेस और उम्दा अदाकारी के लिए मशहूर कल्याणी प्रियदर्शन और अभिनेता नासलेन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

धीमी शुरुआत के बाद लोका बनी बुलेट ट्रेन
28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मलयालम सुपरहीरो मूवी लोका चैप्टर 1 चंद्रा इस साल की हाइएस्ट रेटिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। इस फिल्म ने पहले दिन भले ही बहुत धीमी शुरुआत की हो, लेकिन चौथे दिन इसे पहले दिन के मुकाबले चार गुना ज्यादा कमाई की है। पिछले चार दिनों में लोका की कमाई दिन ब दिन सिर्फ बढ़ी है।

लोका चैप्टर 1 का पहले दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, लोका चैप्टर 1 चंद्रा ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन कमाई दोगुनी रही यानी कि 4 करोड़। फिर तीसरे दिन भी कमाई 90 प्रतिशत बढ़ी और अब चौथे दिन के कलेक्शन ने तो हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, लोका ने सिंगल डे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर संडे को 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
पहला दिन – 2.7 करोड़
दूसरा दिन – 4 करोड़
तीसरा दिन – 7.6 करोड़
चौथा दिन – 9.75 करोड़

चार दिन में वसूला बजट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोका चैप्टर 1 चंद्रा को बनाने में मेकर्स ने करीब 30 करोड़ रुपये का बजट लगाया है और चार दिन में ही सिर्फ भारत में कमाई 24 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गई है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 41 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यानी चार दिन में ही फिल्म ने अपना बजट वसूल लिया है और अब वह सिर्फ फायदा कमा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker