‘देश के 300 से ज्यादा स्टार्टअप सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे’ लालकिले से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवक-युवतियों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये मिलेंगे। ज़्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की हालिया उपलब्धियों और आत्मनिर्भरता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देश, आत्मनिर्भर भारत के रूप में गगनयान मिशन की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा ‘हम सभी अंतरिक्ष क्षेत्र में इस उपलब्धि को देख रहे हैं और हमें गर्व है।’
‘अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहे’
बीते दिनों अंतरिक्ष मिशन से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौट आए हैं और आने वाले कुछ दिनों में वे भारत आएंगे। हम अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि देश के 300 से ज़्यादा स्टार्टअप सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में ही काम कर रहे हैं। इन 300 स्टार्टअप्स में हजारों युवा पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। यही हमारे देश के युवाओं की ताकत है और यही हमारे देश के युवाओं पर हमारा भरोसा है।
प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना लागू
प्रधानमंत्री ने कहा ‘आज 15 अगस्त है और इसी दिन हम अपने देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवक-युवतियों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये मिलेंगे। ज़्यादा रोजगार के अवसर पैदा करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना युवाओं के लिए लगभग 3.5 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।’
‘ऑपरेशन सिंदूर में देश ने देखा मेड इन इंडिया का कमाल’
विनिर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश ने मेड इन इंडिया का कमाल देखा। उन्होंने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर में हमने मेड इन इंडिया का कमाल देखा है। दुश्मन भी उस तरह के गोला-बारूद से हैरान थे जो उन्हें चंद सेकंड में ही तबाह कर रहा था। अगर हम आत्मनिर्भर न होते, तो क्या हम ऑपरेशन सिंदूर को इतने बड़े स्तर पर अंजाम दे पाते? पिछले 10 वर्षों में हमने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य रखा और आज हम इसके नतीजे देख रहे हैं।’
इस साल के अंत में भारत में निर्मित सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जाएगी
प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि इस साल के अंत तक भारत में निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे, जो भारत की तकनीकी यात्रा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री ने सेमीकंडक्टर निर्माण में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार के प्रयासों पर भी बात की। उन्होंने कहा ‘अब जमीनी स्तर पर छह अलग-अलग इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। हमने उनमें से चार को पहले ही हरी झंडी दे दी है