रहस्य बनी सिपाही की आत्महत्या: अभी हाल ही में हुआ ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक आरक्षक ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर जा दे दी। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वाटर में रहने वाले आरक्षक ने गुरुवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी मेकाज पहुंचे, जहां परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि परपा थाना के पीछे शासकीय क्वाटर में रहने वाले संदीप बाकला 42 वर्ष जो विगत कुछ वर्षों से यातायात विभाग में पदस्थ था, हाल ही में पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थानांतरण में संदीप को यातायात से लोहंडीगुड़ा थाना भेजा गया था, गुरुवार की सुबह घर में सभी लोग मौजूद थे।

उसी दौरान किसी काम की बात कहते हुए अपने कमरे में चला गया, जहां जाने के बाद अंदर से कमरे को बंद करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसका दरवाजा नहीं खुलता देख आवाज लगाई तो किसी भी तरह से कोई आहट नहीं होने पर आसपास के लोगों को बुलाया गया। जहां दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर संदीप फंदे पर लटका हुआ था, जिसके गले की रस्सी को काटकर उसे मेकाज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी के साथ ही थाना प्रभारी भी अस्पताल आ पहुंचे, जहां परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker