बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ी रेड 2, Jaat को खल्लास कर 1 दिन में कमाए इतने करोड़

इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक बनकर अजय देवगन ने एक बार फिर से अपने दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। क्राइम थ्रिलर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दस्तक से ही अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 और सनी देओल की जाट का तख्त हिल गया। 

इंडिया में तो फिल्म की कमाई शानदार है ही, लेकिन दुनियाभर में भी इस मूवी का सिक्का खूब चल रहा है। एक दिन में रेड 2 तकरीबन 5 से 6 करोड़ की मोटी कमाई कर रही है। यही वजह है कि महज 7 दिनों में इस फिल्म ने जाट और केसरी 2 दोनों को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो धूल चटाई ही, लेकिन दुनियाभर में भी फिल्म ने सनी देओल की मूवी को पछाड़कर बुधवार को एक मोटा अमाउंट कमाया है। रिलीज के सातवें दिन रेड 2 ने कितनी कमाई की और विदेश में किन-किन जगहों पर फिल्म अच्छा कमा रही है, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल: 

जाट को पीछे छोड़कर इतने करोड़ से आगे निकली रेड 2 

साल 2018 में अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज की रेड ने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 153.62 करोड़ का किया था, लेकिन इसके सीक्वल के साथ ‘रेड-2’ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की तरफ चल पड़ी है। कल तक राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने टोटल 118  करोड़ कमाए थे और अब फिल्म के बुधवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड 2 ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है और इस वन वीक में क्राइम ड्रामा फिल्म ने वर्ल्डवाइड 123 करोड़ का अब तक कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ रेड 2 ने 7 दिनों में हुई टोटल कमाई से सनी देओल की जाट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जाट का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 118 करोड़ था।

सिंगल डे में रेड 2 ने विदेशों में की टोटल कितनी कमाई?
रेड 2 ने विदेशों में सिंगल डे में टोटल 5 करोड़ तक की बुधवार को कमाई की है। इस फिल्म ने जाट को सिर्फ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ही नहीं, बल्कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी 2 करोड़ ज्यादा कमाकर पीछे छोड़ दिया है।

ओवरसीज मार्केट में भी अजय देवगन की मूवी सनी देओल की फिल्म से आगे निकल चुकी है। ओवरसीज मार्केट में रेड 2 ने सात दिनों में टोटल 16.94 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker