मंडे टेस्ट में सूर्या फुल नंबर से पास या फेल? टफ कॉम्पटीशन में भी कर दिया दंग

सोमवार की परीक्षा किसी भी फिल्म का भविष्य तय करती है। शनिवार और रविवार को तो कई फिल्में चल जाती हैं, लेकिन मंडे को कमाई करना बड़ी बात होती है। मई के पहले सोमवार को एक-दो नहीं बल्कि अलग-अलग भाषा में कुल पांच फिल्मों की परीक्षा हुई। इनमें हालिया रिलीज मूवी रेट्रो (Retro) ने बाजी मारी या नहीं, इसका रिजल्ट सामने आ गया है।

तमिल एक्शन ड्रामा रेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसका निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है जो जिगरथंडा डबलएक्स, महान और पेट्टा जैसीफिल्में बना चुके हैं। अब वह सूर्या के साथ रेट्रो लेकर आए हैं जो रिलीज के बाद से ही अच्छी कमाई कर रही है।

रेट्रो ने दो फिल्मों को दी टक्कर
रेट्रो फिल्म का क्लैश रेड 2 (Raid 2) और हिट 3 (HIT 3) जैसी फिल्मों से हुआ। पहले दिन रेट्रो ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद से ही यह रेड 2 और हिट 3 से पीछे चल रही है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि सूर्या की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। सोमवार को भी कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है।

सोमवार को रेट्रो का क्या हाल?
रेट्रो मंडे टेस्ट में लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, रेट्रो ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। नॉन-वीकेंड के लिहाज से फिल्म का कलेक्शन डिसेंट है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.50 करोड़ रुपये हो गया है।

पहला दिन – 19.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 7.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 8 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 8.15 करोड़ रुपये
पांचवां दिन – 3.35 करोड़ रुपये

रेड 2 और हिट 3 निकली आगे
बात करें अजय देवगन की रेड 2 और नानी स्टारर हिट द थर्ड केस (HIT The Third Case) की तो इन फिल्मों की कमाई में भी सोमवार को गिरावट आई है। मगर इन्होंने रेट्रो से ज्यादा कमाया है। अजय देवगन की फिल्म का पांचवें दिन कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये रहा जबकि हिट 3 का कलेक्शन 4.15 करोड़ रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker