‘तेरे इश्क में’ से पहले ‘Kuberaa’ से थिएटर्स में धमाका करेंगे Dhanush

साउथ के सुपरस्टार्स धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना एक नई और दमदार फिल्म ‘कुबेरा’ के जरिए एक साथ स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हैं। यह पैन-इंडिया फिल्म शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। अब निर्माताओं ने भी फिल्म के पहले सिंगल की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं।

20 अप्रैल को रिलीज होगा पहला सिंगल
फिल्म मेकर्स ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें धनुष डांस करते नजर आ रहे हैं और उनके चारों ओर लोग हूटिंग कर रहे हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, “टीम शेखरकम्मुलासकुबेरा की ओर से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।” इस पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी। अब फिल्म की रिलीज डेट का रास्ता साफ हो गया है।

कुबेरा: एक बेघर से माफिया डॉन तक का सफर
कुबेरा की कहानी महत्वाकांक्षा, सत्ता और समाज के काले पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में धनुष धारावी की मलिन बस्तियों में रहने वाले एक बेघर व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, जो वक्त के साथ एक ताकतवर माफिया लीडर बनता है। नागार्जुन फिल्म में एक जटिल और गहराई से भरा किरदार निभा रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है।

फिल्म को तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है और इसे हिंदी, कन्नड़ व मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। इसका मकसद भाषाई सीमाओं को पार कर एक प्रभावशाली सामाजिक ड्रामा पेश करना है।

तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं धनुष
इस बीच धनुष अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रही है, जहां छात्रों ने अभिनेता की झलकें कैमरे में कैद की हैं।

‘रांझणा’ के बाद फैंस एक बार फिर धनुष को हिंदी रोमांस में देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म का टीजर जनवरी में रिलीज किया गया था। फिल्म में ए.आर. रहमान के शानदार साउंडट्रैक के साथ इरशाद कामिल कमाल दिखाने वाले हैं। धनुष और कृति सेनन की ये फिल्म 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker