अमेरिका के कैलिफोर्निया में आया तेज भूकंप, पहाड़ से गिरने लगे पत्थर; दहशत में लोग

अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में सोमवार सुबह तेज भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, भूकंप के झटकों लोग सहम उठे। भूकंप से सैन डिएगो के बाहर ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर पत्थर गिरने लगे। साथ ही अलमारियों और दीवारों से सामान भरभरा कर गिरने लगा। अच्छी बात ये रही कि इस भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:08 बजे आया और इसका केंद्र सैन डिएगो काउंटी में था, जो जूलियन से केवल कुछ मील (4 किलोमीटर) दूर है।

‘मुझे लगा खिड़कियां टूट जाएंगी’
साथ ही इस भूकंप के बाद कई छोटे झटके भी महसूस किए गए। वहीं भूकंप को लेकर जूलियन में 1870 के दशक में संचालित एक गोल्ड माइन के मालिक पॉल नेल्सन ने अपना बयान साझा किया है, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि घर की खिड़कियां टूट जाएंगी, क्योंकि वे काफी हिल रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कंपन के कारण काउंटर पर रखे फोटो फ्रेम नीचे गिर गए। लेकिन पर्यटकों को देखी जा सकने वाली सुरंगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

नेल्सन ने आगे बताया रविवार को लगभग दो दर्जन पर्यटक बंद पड़ी खदान का दौरा कर रहे थे, तब एक छोटा भूकंप आया था, लेकिन सभी लोग शांत रहे।

स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया
वहीं सैन डिएगो काउंटी के कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के कैप्टन थॉमस शूट्स ने भूकंप को लेकर बताया कि जब जमीन हिलने लगी तो एहतियात के तौर पर स्कूली बच्चों को इमारतों से बाहर निकाल दिया गया। उन्हें कंपन का अलर्ट मिला और फिर उन्हें चीजों के लुढ़कने और टकराने का एहसास होने लगा। उन्होंने कहा, ‘चारों ओर बहुत हलचल और हलचल थी। लेकिन शुक्र है कि अब सब कुछ सामान्य हो गया है।’

सैन डिएगो काउंटी में कैलिफोर्निया परिवहन विभाग ने बताया कि टीमें संभावित क्षति का पता लगाने के लिए सड़कों की जांच कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker