बदीरनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले बढ़ीं मुश्किलें, चमेाली में हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में बदरीनाथ हाईवे के खुलने से पहले ही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने लगीं हैं। बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और चमोली के बीच 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों के लिए यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
हाईवे के बाद होने के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा। पुलिस-प्रशासन की ओर से हल्के वाहनों को नंदप्रयाग से सैकोट कोठियालसैंण सड़क पर डायवर्ट किया गया है। विदित हो कि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुल रहे हैं।
जिला प्रशासन ने बदरीनाथ हाईवे के नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के उपचार के लिए यह निर्णय लिया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी आरके पांडे ने बताया कि आगामी चारधाम यात्रा को सुचारु और सुलभ बनाने के लिए नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र से मलबा हटाया जाएगा।
इसलिए इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और चमोली के बीच 14 अप्रैल तक हल्के वाहनों के लिए यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बताया कि भारी वाहनों के लिए प्रात: 5 से 8 बजे, दोपहर 1 से 2 बजे और रात्रि 6 से 9 बजे तक आवाजाही की अनुमति दी गई है।