नेपाली छात्रा के सुसाइड के लिए KIIT यूनिवर्सिटी ही दोषी, मानवाधिकार आयोग ने सुनाया फैसला

भुवनेश्वर स्थित KIIT विश्वविद्यालय बीते महीने तब सुर्खियों में आ गई थी जब यहां की एक हॉस्टल में एक 20 वर्षीय नेपाली छात्रा मृत अवस्था में पाई गई थी। छात्रा का शव उसके हॉस्टल के कमरे से बरामद हुआ था जिसके बाद यूनिवर्सिटी के रवैये को लेकर सवाल भी उठे। इस पूरे घटनाक्रम पर अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी NHRC ने अपना फैसला सुनाया है। NHRC ने संस्थान विश्वविद्यालय को सुसाइड के जिम्मेदार ठहराया है। आयोग के मुताबिक संस्थान ने छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाया था।
गौरतलब है कि बीटेक की छात्रा को 16 फरवरी की दोपहर को अपने छात्रावास के कमरे के पंखे से लटका हुआ पाया गया था। छात्रा ने 21 साल के अपने पूर्व प्रेमी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। आरोपी तीसरे वर्ष के बीटेक छात्र अदविक श्रीवास्तव को भुवनेश्वर पुलिस ने भागने की कोशिश करते वक्त हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद यह घटना अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गई थी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर 1000 से अधिक नेपाली छात्रों को बाहर निकालने के आदेश देने के भी आरोप लगे थे।