दिलजीत दोसांझ को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, इस वेब सीरीज ने जीता क्रिटिक्स च्वाइस अवाॅर्ड 2025

फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड ने क्रिटिक्स च्वाइस अवाॅर्ड्स 2025 के विनर्स का नाम अनाउंस कर दिया है। फीचर फिल्म सेगमेंट में, ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है। वहीं दिलजीत दोसांझ ने ‘अमर सिंह चमकीला’ में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया है।
बेस्ट एक्ट्रेस
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दर्शना राजेंद्रन को मिला है। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘पैराडाइज’ में उनके शानदार परफॉर्मेंस की वजह से मिला है। ‘लापता लेडीज’ में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए रवि किशन बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं कनी कुसरुति को ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
वेब सीरीज
वेब सीरीज की कैटेगरी में ‘पोचर’ को बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड मिला है। निमिशा सजयान को ‘पोचर’ और बरुन सोबती को ‘रात जवान है’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
शार्ट फिल्म
लघु फिल्मों में, ओबुर ने श्रेणी में अपना दबदबा बनाया, जिसने कई अन्य पुरस्कारों के साथ सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार जीता। हरीश खन्ना को जल तू जलाल तू के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया, जबकि ज्योति डोगरा को ताक (ट्रैकर) में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला, जिससे इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रतिभा उजागर हुई।